top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रशासनिक परीक्षाओंं का निःशुल्क मार्गदर्शन अब माधव कॉलेज में

प्रशासनिक परीक्षाओंं का निःशुल्क मार्गदर्शन अब माधव कॉलेज में


एएसपी जगदीश डावर करेंगे शुभारंभ ।
कॉलेज के लोक प्रशासन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. ब्रह्मदीप अलूने ने बताया की प्रशासनिक परीक्षा की तैयारी के लिए विद्यार्थियों की समय-समय पर कक्षाऐं संचालित की जायेगी  और  संबंधित विषयों के विषय-विशेषज्ञों एवं शासकीय अधिकारियों के द्वारा उचित मार्गदर्शन विद्यार्थियों को मिलेगा ।
जिन विद्यार्थियों की रूचि प्रशासनिक सेवा  परीक्षा में हैं उन्हें आज एक सुनहरा अवसर मिला है ।  शहर के शासकीय माधव कला एवं वाण्ज्यि महाविद्यालय में समस्त प्रशासनिक परीक्षाओं की तैयारी के लिए  विद्यार्थी को निशुल्क उचित मार्गदर्शन दिया जायेगा ।  

 

Leave a reply