top header advertisement
Home - उज्जैन << दिनदहाड़ेे किया स्कूली छात्रा के अपहरण का प्रयास, शिक्षिका की बहादुरी के कारण भाग गए बदमाश ।

दिनदहाड़ेे किया स्कूली छात्रा के अपहरण का प्रयास, शिक्षिका की बहादुरी के कारण भाग गए बदमाश ।


उज्जैन। घटना देवास रोड के सरकारी प्राथमिक स्कूल मालनवासा की है। सोमवार दोपहर 2 बजे स्कूल के बाहर तीन बदमाश छात्रा को गलत नीयत से अगवा कर ले जाने की तैयारी में थे। स्कूल की एक महिला शिक्षक ने देख लिया और दूसरी ने ललकारते हुए बदमाश को पकड़ने के लिए दौड़ लगा दी। दो बदमाश बाइक पर दूर खड़े थे। शिक्षिका को अपनी ओर आता देख बच्ची को छोड़ तीनों बदमाश भाग गए।

 लंच की छुट्‌टी के दौरान घर जाने के लिए निकली चौथी कक्षा की छात्रा। स्कूल के बाहर ही पहले से घात लगाकर इंतजार कर रहे तीन बदमाश। इनमें से एक बदमाश उस 9 साल की बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने साथ चलने काे कहता है।

Leave a reply