साइबर क्राइम : टीचर की फ़र्ज़ी फेसबुक आईडी बनाकर लड़को से चेट कर डलवाता था बैलेंस, आरोपी पुलिस की गिरफ्त में ।
उज्जैन। नागदा की शिक्षिका ने फेसबुक पर अपने नाम की फर्जी आईडी से परेशान होकर स्टेट साइबर सेल के उज्जैन जोन एसपी जितेंद्र सिंह से इसकी शिकायत की थी। इसके बाद साइबर टीम ने फेसबुक की डिटेल निकाल आरोपी के बारे में पता किया। साइबर सेल इंस्पेक्टर दीपिका शिंदे ने बताया शिक्षिका के नाम और फोटो का उपयोग कर आरोपी रवि अपने दोस्तों और अन्य लोगों से फेसबुक पर दोस्ती कर उन्हें मूर्ख बना रहा था। आरोपी सात महीने से फेसबुक पर फर्जी आईडी चला रहा था। उससे मोबाइल और सिम भी जब्त की है।
पिपलिया मोलू में रहने वाले 19 साल के रवि परमार को स्टेट साइबर सेल की टीम ने मंगलवार को गिरफ्तार किया। आरोपी ने नागदा के निजी स्कूल में 10वीं तक पढ़ाई। अभी वह स्कूल छोड़ चुका था। वहां पढ़ाने वाली शिक्षिका के नाम से उसने फेसबुक पर फर्जी आईडी बना ली थी। इसके माध्यम से लड़कों से चेटिंग करता था। उनसे बात करने के बहाने मोबाइल में बैलेंस डलवाता था।