top header advertisement
Home - उज्जैन << स्कूली बच्चों ने जनसुनवाई में पहुँच कर अधिकारियों के समक्ष रखी अपनी परेशानी, कहा सड़क ही बनवा दिजिये।

स्कूली बच्चों ने जनसुनवाई में पहुँच कर अधिकारियों के समक्ष रखी अपनी परेशानी, कहा सड़क ही बनवा दिजिये।


उज्जैन। हरिआेम नगर कायथा वार्ड 18 के निजी स्कूल के कई विद्यार्थी मंगलवार दोपहर को लंच समय में बृहस्पति भवन में जनसुनवाई में पहुंचे। यहां इन्होंने एक शिकायती आवेदन एडीएम जीएस डाबर को दिया। उसमें लिखा था कि स्कूल पहुंचने का मार्ग कच्चा होने से बारिश में कीचड़ हो जाता हैं। इससे उनके साथ दुर्घटना होती हैं। वे बीमार पड़ते हैं। स्कूल जाने में अक्सर लेट हो जाते हैं। इनकी शिकायत सुनने के बाद एडीएम ने तराना जनपद सीईओ से मोबाइल पर बात कर तुरंत मार्ग को सुधारने के निर्देश दिए। बच्चे जाते वक्त एडीएम डाबर से थैंक्स बोलकर गए। यह भी कहा कि यदि जल्दी मार्ग सुधर जाएगा तो वे मिठाई लेकर आएंगे। बच्चों ने 15 अगस्त के लिए एडीएम को स्कूल में आमंत्रित भी किया। इस दौरान कुछ बच्चों के अभिभावक व टीचर भी मौजूद थे। 

Leave a reply