top header advertisement
Home - उज्जैन << बैठक में सुझाव रखने पहुँचे कांग्रेसी आपस में ही भिड़े, मीडिया ने कारण पूछा तो कहा- कोई विवाद ही नहीं हुआ.. ।

बैठक में सुझाव रखने पहुँचे कांग्रेसी आपस में ही भिड़े, मीडिया ने कारण पूछा तो कहा- कोई विवाद ही नहीं हुआ.. ।


कांग्रेस को ब्लॉक व मंडलम स्तर पर मजबूत करने के लिए मंगलवार को बुलाई गई बैठक में ही पार्टी नेता झगड़ पड़े। क्षीरसागर स्थित कांग्रेस कार्यालय में सुझाव देने की बात पर शुरू हुआ विवाद शहर जिला अध्यक्ष के समर्थकों व एक नेता के बीच हाथापाई तक पहुंच गया। इस बीच जमकर अपशब्दों का प्रयोग भी किया गया। यह सब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री और पर्यवेक्षक मुकेश काला की मौजूदगी में हुआ। उन्होंने इसे विधानसभा चुनाव में भाजपा से लड़ने की रिहर्सल बताया। 

बैठक में उमेश सेंगर सुझाव देने के लिए उठे तो शहर जिला अध्यक्ष महेश सोनी ने बैठने का ईशारा किया लेकिन वे सुझाव देने पर अड़ गए। यह देख पूर्व पार्षद व महेश सोनी के समर्थक कैलाश बिसेन और अन्य कार्यकर्ताओं ने उमेश को अध्यक्ष का सम्मान करते हुए अपने स्थान पर बैठने के लिए कहा। उमेश नहीं माने। उन्होंने कहा-जब सभी सुझाव दे रहे हैं तो मुझे क्यों रोका जा रहा है। सोनी नेे कहा-अपनी जगह पर बैठ जाओ। वरिष्ठों से चर्चा हो चुकी है। उमेश बोले -मेरा सुझाव सुनना पड़ेगा। यह देख कैलाश बिसेन और उमेश आमने-सामने हो गए। कुछ देर बाद अध्यक्ष समर्थकों ने उमेश के साथ मारपीट शुरू कर दी। यह देख कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षक राजेश पटेल को मोर्चा संभालना पड़ा। उन्होंने बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को शांत करवाया। विवाद से से क्षुब्ध महिदपुर की पूर्व ब्लाक अध्यक्ष रीता बड़गुर्जर ने नाराजगी भी जताई। उन्होंने कहा कम से कम महिला की मौजूदगी का तो ध्यान रखें। 

Leave a reply