top header advertisement
Home - उज्जैन << संगठन प्रभारी ने ली कांग्रेसियों की बैठक

संगठन प्रभारी ने ली कांग्रेसियों की बैठक


 

उज्जैन। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त उज्जैन के संगठन प्रभारी मुकेश काला ने कांग्रेस भवन उज्जैन में सेक्टर मंडलम और संगठन को मजबूत बनाने के लिए बैठक आयोजित की तथा आगामी चुनाव रणनीति पर चर्चा की।

धर्मेन्द्र खूबचंदानी के अनुसार बैठक में शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश सोनी, राजेंद्र भारती, अनंतनारायण मीणा, चेतन यादव, राजेन्द्र वशिष्ठ, रवि राय, विक्की यादव, राजहुजूरसिंह गौर, माया त्रिवेदी, आजम शेख, अरूण रोचवानी, रवि भदौरिया, जयसिंह दरबार, नाना तिलकर, उमेश सेंगर, कैलाश बिसेन, अशोक भाटी सहित अन्य कांग्रेस जनों ने संबोधित किया।

Leave a reply