भारतीय युवा छात्रसंघ का छात्र जागरण अभियान, कुलपति जबाव दें या फिर इस्तीफा
उज्जैन। भारतीय युवा छात्रसंघ ने मंगलवार को विद्यार्थियों की विक्रम विश्वविद्यालय की विभिन्न समस्या और कुलपति के भ्रष्टाचार के खिलाफ कॉलेज स्तर पर छात्रजागरण अभियान चलाया। संगठन के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को विद्यार्थियों के बीच उनकी समस्याओं को उठाया और कुलपति से जबाव मांगने के लिए एकजुट होने की बात कही।
विक्रम विवि के कुलपति के खिलाफ भ्रष्टाचार व पद के दुरूपयोग के गंभीर आरोप है कि उक्त शिकायतों के संबंध में वह कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है। विक्रम विवि कुलपति प्रो. शीलसिंधु पाण्डे की खिलाफ इन्हीं गंभीर शिकायत राजभवन व उच्च शिक्षा विभाग पर दर्ज हुई है। इन शिकायतों पर कोई कार्रवाई होने पर माननीय न्यायालय इंदौर खण्ड पीठ का फैसला आया है। इसमें ३० दिन में जांच करने के निर्देश दिए है। यह समय लगभग पूरा होने वाला है। इसी के चलते संगठन ने चरणवद्ध अभियान की शुरूआत की है। इस अभियान के पहले चरण के संगठन के कार्यकर्ताओं ने माधव साइंस कॉलेज, माधव कॉलेज, फ्यूजर विजन कॉलेज, एडवांस कॉलेज, विक्रम विश्वविद्यालय की समस्त अध्ययनशालाओं में विद्यार्थियों के बीच पहुंच कर अपनी बात रखी। इस दौरान सयोंजक भरत शर्मा, प्रदेश संगठनमंत्री विष्णु व्यास, सम्भाग अध्यक्ष रामेश्वर राठौर, जिला सम्पर्क प्रमुख हेमन्त राठौर, जिला चिकित्सा प्रमुख कैलाश परमार, गुमान सिंह, अमृत चौधरी, सौदान सिंह, विक्रम लोधी, राहुल ठाकुर आदि उपस्थित रहे।