सजे-धजे बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां
उज्जैन। शहीद पार्क स्थित अभिव्यक्ति मंच पर बच्चों ने विशेष प्रस्तुतियां दी। छोटे बच्चों के आकर्षक नृत्य ने सभी का मन मोह लिया, सजी धजी वेशभूषा में नृत्य करते बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने सभी को खड़े होकर तालियां बजाने को मजबूर कर दिया।
संयोजक राजेश अग्रवाल के अनुसार मंच से नक्षत्रा निगम, शैली पांचाल, अद्वेत शर्मा, तनिष्क नागर, इंद्राणी पंवार, प्रेक्षा शर्मा, गार्मी परमार आदि ने अपनी प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर रमेशसिंह सिसौदिया, हितेश काले, हेमंत नागर, श्रीनाथ चौधरी, हरिश गेहलोत, सपन कोटवानी, मुर्तजा अली आदि उपस्थित थे।