top header advertisement
Home - उज्जैन << क्षिप्रा तट पर मनाया चालियों महोत्सव

क्षिप्रा तट पर मनाया चालियों महोत्सव



मां क्षिप्रा की आरती कर पूज्य बाहाराणा साहब की ज्योत साहेब एवं अखे को समाज सदस्यों ने मां शिप्रा में विसर्जित किया
उज्जैन। प्राचीनतम श्री वरुण देव अखंड ज्योति मंदिर का श्री भगवान झूलेलाल का चालियों महोत्सव मां शिप्रा के पावन तट रामघाट पर मनाया गया। जिसमें मंदिर मंडली द्वारा भजनो के साथ पूज्य बाहाराणा साहब की ज्योत साहेब एवं अखे को समाज के सदस्यों द्वारा मां शिप्रा मैया के जल में विसर्जित किया गया।
प्रचार सचिव दीपक राजवानी के अनुसार मंदिर के अध्यक्ष मोहनलाल वासवानी एवं सचिव चंदीराम जेठवानी के नेतृत्व में महिला मंडल की अध्यक्ष अनीता राजवानी, महासचिव वर्षा आडवाणी, उपाध्यक्ष नैना मलवानी,  कोषाध्यक्ष सोनिया नाथानी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विशेष अतिथी सिंधु सेवा समिति के महेश सीतलानी, गोपाल बलवानी, डॉ. मुकेश जेठवानी, दीपक बेलानी थे। रामघाट पर भजन गीत गाये तथा दीपों से मां क्षिप्रा की आरती की गई। मंदिर समिति के सदस्य दयाल लालवानी, राधिका दादवानी, मंदिर संयोजक अशोक सीतलानी, प्रकाश सुखवानी, गोपाल राचवानी, महेश गंगवानी, चेतन वासवानी, गोविंद आसवानी, किशन तेजवानी, चंदीराम तेजवानी, राजकुमार परसवानी, राजेश नाथानी, हरीश अडवानी, किशोर देवानानी, समाजसेवी दीपक राजवानी सहित सभी सदस्यों ने चालियों की बधाई दी। 

Leave a reply