ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने 4 वार्डों में 614 पात्र हितग्राहियों को 2 करोड़ से अधिक राशि के बिल माफी के प्रमाण-पत्र वितरित किये
उज्जैन । ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने मंगलवार को 4 वार्डों में 614 पात्र हितग्राहियों को 2 करोड़ 16 लाख 87 हजार रूपये के बिल माफी के प्रमाण-पत्र वितरित किये। इनमें वार्ड-16 नगरकोट माता मन्दिर के सामने स्थित उद्यान में आयोजित कार्यक्रम में 224 हितग्राहियों को 43 लाख 15 हजार रूपये, वार्ड-12 हनुमानगढ़ी बड़नगर रोड में 191 हितग्राहियों को 74 लाख 55 हजार रूपये, वार्ड-15 सिलावट धर्मशाला अवन्तिपुरा में 134 हितग्राहियों को 57 लाख रूपये और वार्ड-14 बुरहानी हॉल गोन्सा दरवाजा में 68 हितग्राहियों को 42 लाख 17 हजार रूपये के बिल माफी के प्रमाण-पत्र वितरित किये गये।
कार्यक्रम में यूडीए अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल, स्थानीय पार्षद एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे। मंत्री श्री जैन ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश की जनता के विकास के लिये मुख्यमंत्री सदैव प्रयासरत रहते हैं। गरीब वर्ग के लोगों की तकलीफों को कैसे दूर किया जाये, यह चिन्तन सदैव उनके मन में चलता रहता है। वर्तमान में निरन्तर चौबीस घंटे बिजली सप्लाय की जा रही है। सरकार ने सबका साथ सबका विकास को सार्थक किया है। पात्र हितग्राही शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लें। इस अवसर पर मंत्री श्री जैन द्वारा नगरकोट की रानी मन्दिर स्थित उद्यान में 5.5 लाख रूपये की लागत से हाईमास्ट का लोकार्पण भी किया गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान के आदेश पर प्रत्येक वार्ड में बनाई गई निगरानी समिति के सदस्यों का भी ऊर्जा मंत्री द्वारा सम्मान किया गया।