महालेखाकार का जीपीएफ वार्षिक लेखा विवरण 2017-18 वेबसाइट पर उपलब्ध
उज्जैन । कार्यालय महालेखाकार ग्वालियर द्वारा प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों एवं अधिकारियों के सामान्य भविष्य निधि के वर्ष 2017-18 के लेखा विवरण को वेबसाइट www.agmp.cag.gov.in पर अपलोड कर दिये गये हैं। महालेखाकार कार्यालय से मिली जानकारी में बताया गया है कि अभिदाता अपने विवरण को वेबसाइट पर देख सकते हैं। बेवसाईट पर अभिदाता सीरीज प्रविष्ट कर और कालम में एकाउन्ट नम्बर अपना सामान्य भविष्य निधि लेखा क्रमांक और पासवर्ड प्रविष्ट कर लेखा विवरण प्राप्त कर सकते हैं।
लेखा विवरणों में किसी प्रकार की विसंगति के ऑनलाइन सुधार के लिए अथवा अन्य शिकायत के लिए अभिदाता सत्यापित विवरण सहित बेवसाईट पर Accountant General (A&E)-II में Online Grievance Redressal खोलकर Lodge your grievance online में अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। शिकायत का निराकरण एक माह के अंदर महालेखाकार की निगरानी में किया जाता है। अभिदाता अपनी शिकायत दूरभाष क्रमांक 0751-2317359 एवं 2432457 पर भी दर्ज करवा सकते हैं। सामान्य भविष्य निधि से संबंधित प्राय: पूछे जाने वाले प्रश्न (F.A.Q.), आवश्यक आवेदन प्रारूप एवं अन्य फार्म भी कार्यालय की वेबसाईट पर उपलब्ध हैं।