top header advertisement
Home - उज्जैन << अतिवृष्टि से निपटने के लिये दिशा-निर्देश जारी

अतिवृष्टि से निपटने के लिये दिशा-निर्देश जारी


 

    उज्जैन । राज्य शासन द्वारा अतिवृष्टि एवं बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिये सामान्य दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। प्रमुख सचिव राजस्व श्री अरूण पाण्डेय द्वारा जारी किये गये दिशा-निर्देश अनुसार कहा गया है कि जिले में अतिवर्षा एवं बाढ़ की संभावना होते ही चौबीस घंटे कंट्रोल रूम कार्यशील रखा जाये। बाढ़ की स्थिति की जानकारी राज्य स्तर के कंट्रोल रूम तथा सेना के सब-एरिया कमांडर भोपाल को देने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने कहा है कि ऐसे क्षेत्रों जहां अक्सर बाढ़ का प्रकोप होता है, की विशेष निगरानी की जाये। बाढ़ की स्थिति में जिले में खाद्य सामग्री, जीवन रक्षक दवाईयां आदि की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये हैं।

 

Leave a reply