top header advertisement
Home - उज्जैन << विद्यार्थियों में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिये 6 अगस्त से वृहद स्तर पर अभियान चलाये जायेंगे

विद्यार्थियों में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिये 6 अगस्त से वृहद स्तर पर अभियान चलाये जायेंगे


 

    उज्जैन । जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप जीआर द्वारा जानकारी दी गई कि उज्जैन जिले के विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं में जागरूकता लाने के लिये स्वीप गतिविधियों का तत्परता से संचालन किया जाना है। इस हेतु प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिये 2-2 मास्टर ट्रेनर्स तैयार किये गये हैं।

    जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय महाविद्यालयों एवं समस्त शासकीय-अशासकीय हायर सेकेण्डरी महाविद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने और वीवीपीएटी के संचालन से अवगत कराने के सम्बन्ध में आगामी 6 अगस्त से वृहद स्तर पर जागरूकता अभियान चलाये जायेंगे। शासकीय महाविद्यालयों में 6 अगस्त से 10 अगस्त तक, अशासकीय महाविद्यालयों में 20 अगस्त से 25 अगस्त तक, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूलों में 13 अगस्त से 17 अगस्त तक और अशासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूलों में 27 अगस्त से 31 अगस्त तक जागरूकता अभियान आयोजित किये जायेंगे।

    इस सम्बन्ध में अपर संचालक उच्च शिक्षा विभाग और जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये गये हैं कि महाविद्यालय और विद्यालयों में निर्धारित तिथियों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करवायें और प्रगति से अवगत करायें। इसके अलावा निर्वाचन साक्षरता क्लब का गठन कर अगले 7 दिनों में जानकारी भिजवाई जाये। साक्षरता क्लब के प्रभारी को 6 अगस्त को प्रात: 11 बजे सिंहस्थ मेला कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रशिक्षण दिया जाये।

 

Leave a reply