top header advertisement
Home - उज्जैन << हितग्राही सम्मेलन 4 अगस्त को आयोजित होगा, कलेक्टर ने अधिकारियों को दायित्व सौंपा

हितग्राही सम्मेलन 4 अगस्त को आयोजित होगा, कलेक्टर ने अधिकारियों को दायित्व सौंपा


 

उज्जैन । राज्य शासन के निर्देश अनुसार हितग्राही सम्मेलन 4 अगस्त को आयोजित होगा। सम्मेलन शनिवार 4 अगस्त को कालिदास अकादमी में आयोजित होगा। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने हितग्राही सम्मेलन के सफल आयोजन के लिये अधिकारियों को अलग-अलग दायित्व सौंपे हैं। हितग्राही सम्मेलन के सम्पूर्ण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप जीआर होंगे।

कलेक्टर ने ड्यूटी आदेश जारी कर दिया है। आदेश के तहत हितग्राही सम्मेलन का सहायक नोडल अधिकारी जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री टीआर रावत को बनाया है और उन्हें निर्देश दिये हैं कि वे सभी विभागों से समन्वय स्थापित करें और फ्लेक्स, बैनर, स्टाल आवंटन, टेन्ट, टेबल, कुर्सी आदि की व्यवस्था करेंगे। कानून व्यवस्था के लिये उज्जैन शहर अनुविभागीय अधिकारी श्री अनिल बनवारिया देखेंगे। कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई एवं पेयजल व्यवस्था के लिये नगर निगम के सहायक आयुक्त श्री सुबोध जैन को दायित्व सौंपा है। समस्त बैंक शाखाओं से स्वीकृति-पत्र संकलित कर शाखा प्रबंधकों एवं हितग्राहियों को कार्यक्रम स्थल पर आमंत्रित करने की जिम्मेदारी जिला अग्रणी बैंक के प्रबंधक श्री अरूण गुप्ता को सौंपी है। मंच आदि की जिम्मेदारी जिला पंचायत के उपायुक्त विकास सुश्री प्रीति मिश्रा, रोजगार मेले में चयनित प्रतिभागियों का ऑफर लेटर वितरण व्यवस्था, कंपनियों व प्रतिभागियों को आमंत्रित करने की जिम्मेदारी जिला रोजगार अधिकारी श्री अजय भालसे और संबल योजना से सम्बन्धित विभागों का समन्वय एवं हितग्राहियों को आमंत्रित करने का जिम्मा सौंपा है। स्टाल एवं प्रदर्शनी की व्यवस्था हाथकरघा विभाग के सहायक संचालक श्री अखिलेश उपाध्याय, हितग्राहियों एवं अन्य आगन्तुकों की बैठक व्यवस्था की जिम्मेदारी पिछड़ा वर्ग विभाग की सहायक संचालक सुश्री अनुराधा सकवार और सम्पूर्ण हितग्राही सम्मेलन के प्रचार-प्रसार की व्यवस्था का दायित्व संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय के उप संचालक श्री पंकज मित्तल को सौंपा है।

कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने उक्त अधिकारियों को सौंपे गये कार्य जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से आवश्यक मार्गदर्शन प्राप्त कर समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

 

Leave a reply