इस वर्ष अभी तक जिले में 441 मिमी वर्षा दर्ज
गत वर्ष 31 जुलाई की प्रात: तक जिले में औसत 455.8 मिमी वर्षा हुई थी
उज्जैन । इस वर्ष 31 जुलाई की प्रात: तक उज्जैन जिले में औसत 441 मिमी वर्षा हुई है, जबकि गत वर्ष इसी अवधि में जिले में औसत 455.8 मिमी वर्षा हुई थी। पिछले चौबीस घंटों के दौरान 31 जुलाई की प्रात: तक महिदपुर तहसील में 3 मिमी वर्षा हुई है।
भू-अभिलेख शाखा के अधीक्षक से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्ष अभी तक उज्जैन जिले की उज्जैन तहसील में 559, घट्टिया में 324, खाचरौद में 426, नागदा में 495, बड़नगर में 355, महिदपुर में 279 एवं तराना तहसील में 650 मिमी वर्षा हुई है। गत वर्ष इसी अवधि में उज्जैन जिले की उज्जैन तहसील में 438, घट्टिया में 442, खाचरौद में 531, नागदा में 573, बड़नगर में 419, महिदपुर में 420 एवं तराना तहसील में 368 मिमी वर्षा हुई थी।