top header advertisement
Home - उज्जैन << सेवाधाम आश्रम में आज होगा फूंदी का विवाह

सेवाधाम आश्रम में आज होगा फूंदी का विवाह


ujjain @ इंदौर की सड़कों पर लावारिस हालत में मिली मासूम फुंदी विशेष मुहूर्त में सेवाधाम आश्रम में दुल्हन बनकर शाजापुर के चमन शर्मा की जीवन संगिनी बन जाएगी। सेवाधाम में होने वाली इस अनूठी शादी के लिए पूरे आश्रम को सजाया गया है। बरात के स्वागत के लिए नवसारी गुजरात के ब्रिजधाम फाउंडेशन चेरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष राकेश नाथ सहित 14 लोगों का दल आ रहा है। आश्रम के संस्थापक सुधीर भाई गोयल ने बताया फुंदी के विवाह के साक्षी सेवाधाम आश्रम में वर्षा मंगल महोत्सव के समापन पर 550 दिव्यांग व आश्रमवासियों बनेंगे। बरात शाजापुर से आएगी। सोमवार को मेहंदी व हल्दी की रस्म पूरी की गई।

Leave a reply