उज्जैन के पंचकर्म विशेषज्ञों ने पटना के चिकित्सकों को दिया प्रशिक्षण : 92वें स्थापना दिवस पर हुआ कार्यशाला का आयोजन
राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय पटना (बिहार) में शासकीय चिकित्सा अधिकारियों और व्याख्याताओं को 6 दिवसीय पंचकर्म प्रशिक्षण उज्जैन औार मुम्बई के पंचकर्म विशेषज्ञों द्वारा प्रदान किया गया ।
आयुवेद कॉलेज पटना के 92 वें स्थापना दिवस के आयोजन की श्रृंखला में महाविद्यालयीन चिकित्यालय के पंचकर्म विभाग द्वारा आयोजित कार्यशाला दिनांक (19 जुलाई से 24 जुलाई तक) में 120 भर्ती रोगियों और 50 बाह्यय रोगियों को मुम्बई के पंचकर्म विशेषज्ञ प्रो.यू.एस.निगम के नेतृत्व में उज्जैन के वेद एस.एन.पाण्डे एवं वेद विनोद बैरागी उज्जैन पंचकर्म सेंटर द्वारा अभ्यंग, स्वेदन, जानुधारा, शिरोधारा, वमनकर्म, विरेचन कर्म, अनुवासनकर्म, अनुह एवं उत्तरवस्ति,नस्यकर्म द्वारा उपचारित कर प्रत्यक्ष कर्माभ्यास प्रशिक्षुओं को कराया गया । प्रो. निगम एवं टीम ने शिविर में आये करीब 30 चिकित्सा अधिकारियों एवं शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान किया।