महाकाल में सोमवार को फिर एक बुजुर्ग दर्शनार्थी को पड़ा दिल का दौरा, आपातकालिन के लिए केवल आयुष डॉक्टर ही तैनात
महाकालेश्वर मंदिर में सोमवार को एक श्रद्धालु की मौत हो गई। उनका पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर के मुताबिक हार्ट फेल होने के कारण मौत हुई। मंदिर परिसर में अव्यवस्था का आलम यह है कि वहां स्ट्रेचर तक नहीं मिला। श्रावण सोमवार को देखते हुए यहां डॉक्टर व नर्सिंग स्टॉफ की तैनाती का आदेश था, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने दो आयुष चिकित्सक की ड्यूटी लगाकर खानापूर्ति कर दी।