शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के विद्यार्थियो ने विशेषज्ञो के समक्ष रखे कई उद्यमशील विचारः दिव्यांगो को समर्थ बनाने के विचारो की हुई सराहना
शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में लगाए बूट कैंप में उज्जैन सहित आसपास के कई क्षेत्रों से युवा इसमें शामिल हुए। कैंप में एक युवक ने देखकर पढ़ नहीं सकने वालों के लिए ऑनलाइन वॉइस लाइब्रेरी की शुरुआत करने जैसे आइडिया भी बताए। सुदामा नगर के 33 वर्षीय गोविंद शर्मा ने बताया उनका आइडिया एक ऐसी वॉइस लाइब्रेरी तैयार करना है, जिसमें देखकर पढ़ नहीं सकने वाले भी पूरी किताब को शब्दश: सुन सकें। यह एक ऐसी वॉइस लाइब्रेरी होगी, जहां ऑर्डर पर संबंधित किताब की पूरी रिकॉर्डिंग करवा कर उपलब्ध करवाई जाएगी। अभी देख नहीं सकने वालों को पढ़ने के लिए ब्रेन लिपि का सहारा लेना पड़ता है। इसमें ऐसे फीचर्स भी शामिल किए जाएंगे कि एक ही व्यक्ति अलग-अलग तरह की किताब में अलग-अलग कंटेंट्स को भी प्ले कर सुन सकेगा।