top header advertisement
Home - उज्जैन << भजन गीतों के माध्यम से अच्छी वर्षा, समाज एवं परिवार कल्याण की प्रार्थना

भजन गीतों के माध्यम से अच्छी वर्षा, समाज एवं परिवार कल्याण की प्रार्थना



झूलेलाल महिला मंडल द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम 200 महिलाओं ने की सहभागिता
उज्जैन। सिंधी समाज के इष्ट देवता भगवान झूलेलाल महिला मंडल द्वारा अध्यक्ष अनीता राजवानी के नेतृत्व में स्वामी लीलाशाह धाम गीता कॉलोनी में सुंदरदास भजन मंडली द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया। धार्मिक गीतों के माध्यम से भगवान से देश में सुख शांति, अच्छी वर्षा की प्रार्थना एवं समाज के परिवारों की कल्याण के लिए विशेष प्रार्थना की गई।
समाज प्रवक्ता दीपक राजवानी के अनुसार कार्यक्रम में धार्मिक गीत एवं भजनों पर महिलाओं द्वारा नृत्य कर भगवान की आराधना की गई। कार्यक्रम में समाज की 200 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया। इस धार्मिक आयोजन में विशेष तौर पर संयोजक राधिका दादवानी, महासचिव वर्षा आडवाणी, कोषाध्यक्ष सोनिया नाथानी, जमना नाथानी, गंगा मंगवानी, लक्ष्मी वासवानी, गंगा नाथानी, ज्योति लालवानी, जया जयसिंघानी, रेखा छबलानी, किरण राजवानी, दीपा वासवानी, पुष्पा कोटवानी, करीना कोटवानी, नीलम माखीजानी सहित सैकड़ों महिलाएं उपस्थित थी। सर्वप्रथम समाज के अध्यक्ष मोहनलाल वासवानी द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

Leave a reply