पालकी में विराजित होकर श्री मनमहेश ने भक्तों को दिये दर्शन, राजाधिराज निकले नगर भ्रमण पर
उज्जैन । श्रावण मास के पहले सोमवार को भगवान श्री मनमहेश पालकी में सवार होकर उज्जयिनी के भ्रमण पर अपनी प्रजा को दर्शन देने के लिए निकले । श्री महाकालेश्वर मंदिर के सभामंडप में विधिवत पूजन-अर्चन के बाद भगवान श्री मनमहेश अपने निर्धारित समय पर पालकी में विराजित होकर नगर भ्रमण पर निकले। भगवान महाकाल के पालकी में नगर भ्रमण पर रवाना होने के पूर्व महापौर श्रीमती मीना जोंनवाल, विधायक डॉ. मोहन यादव, संभाग आयुक्त श्री एम्.बी.ओझा, आई.जी.श्री राकेश गुप्ता, डी.आई.जी. श्री रमण सिंह सिकरवार, कलेकटर श्री मनीष सिंह, केंद्रीय सिंहस्थ समिति के अध्यक्ष श्री माखन सिंह चौहान एवं प्रशासक श्री अभिषेक दुबे, समिति सदस्य श्री विभाष उपाध्याय आदि ने पूजन-अर्चन किया और पालकी को कांधा देकर नगर भ्रमण के लिए रवाना किया। विधिवत पूजन-अर्चन पं.घनश्याम पुजारी ने संपन्न कराया । पालकी जैसे ही श्री महाकालेश्वर मंदिर के मुख्य द्वार पर पहुंची, सशस्त्र पुलिस बल के जवानों द्वारा भगवान श्री महाकालेश्वर को सलामी दी गई। सलामी देने के बाद पालकी नगर भ्रमण की ओर रवाना हुई।