top header advertisement
Home - उज्जैन << शिप्रा शुद्धिकरण न्यास के सदस्यों द्वारा भ्रमण आज, ऊर्जा मंत्री एवं संभागायुक्त होंगे शामिल

शिप्रा शुद्धिकरण न्यास के सदस्यों द्वारा भ्रमण आज, ऊर्जा मंत्री एवं संभागायुक्त होंगे शामिल


 

उज्जैन । शिप्रा शुद्धिकरण न्यास के तहत शिप्रा तट पर किए जाने वाले वृक्षारोपण कार्य का निरीक्षण न्यास के सदस्यों द्वारा 31 जुलाई को किया जाएगा ।भ्रमण के लिए न्यास के सभी अशासकीय सदस्य प्रातः 10:30 बजे सिंहस्थ  मेला कार्यालय में एकत्रित होंगे तथा प्रातः 11 बजे बस द्वारा निरीक्षण के लिए प्रस्थान करेंगे ।सदस्यो द्वारा दोपहर 1 बजे तक विभिन्न वृक्षारोपण क्षेत्रों का अवलोकन किया जाएगा तथा  इसके बाद त्रिवेणी इको टूरिज्म पार्क का अवलोकन होगा। भ्रमण संभागायुक्त श्री एमबी ओझा के नेतृत्व में आयोजित किया गया है।

भ्रमण उपरांत  दोपहर 1 से 2 के बीच में गऊघाट पर ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन के नेतृत्व में शिप्रा हरीतिमा अभियान के अंतर्गत  सघन वृक्षारोपण किया जाएगा ।वनमंडलाधिकारी श्री पीएन मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि शिप्रा नदी के संरक्षण हेतु मिट्टी के कटाव को रोकने के लिए वृक्षारोपण  का कार्य किया जा रहा है। अभियान के  प्रथम चरण में शिप्रा के दोनों किनारों पर 30 -30 मीटर तक के क्षेत्र में बड़ी संख्या में पौधे लगाए जाएंगे । इसके बाद द्वितीय चरण में 200- 200 मीटर तक के क्षेत्र में कार्य किया जाएगा। वन विभाग द्वारा नीम, पीपल, बरगद, जामुन, बेलपत्र, रुद्राक्ष, कचनार आदि के पौधे लगाए जाएंगे। इस महाअभियान को सफल बनाने के लिए शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र की कई सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाएं अपना योगदान दे रही हैं।

 

Leave a reply