top header advertisement
Home - उज्जैन << नि:शुल्क उपचार से सूर्यवंशी दम्पति के घर गूंजी किलकारी

नि:शुल्क उपचार से सूर्यवंशी दम्पति के घर गूंजी किलकारी


 

उज्जैन । उज्जैन निजातपुरा निवासी श्रीमती भारती सूर्यवंशी पति श्री भगवानदास सूर्यवंशी के यहां पहली बार बच्चे का जन्म हुआ तो मानों उसकी खुशी का सैलाब आसमान छू गया हो। दम्पति का विवाह हुए 6 वर्ष हो चुके थे, लेकिन वे सन्तान सुख से वंचित थे। दम्पति कई चिकित्सकों के पास गये, उन्होंने उपचार भी कराया, किन्तु हमेशा हताशा ही हाथ लगी। दम्पति उनके उपचार हेतु प्रायवेट अस्पतालों में भी जाते रहे, जहां आर्थिक रूप से सक्षम नहीं होने के कारण प्रायवेट उपचार नहीं करवा पा रहे थे। इसी दौरान उषा कार्यकर्ता के सम्पर्क में आने से कार्यकर्ता से दम्पति से बच्चों के बारे में पूछा तो उन्होंने अवगत कराया कि उनको कोई सन्तान नहीं है और शादी के लगभग 6 वर्ष बित चुके हैं। उषा कार्यकर्ता ने शासन की योजना के बारे में बताया और कहा कि जिला चिकित्सालय के चरक भवन में प्रति बुधवार को रोशनी क्लिनिक संचालित किया जाता है, जिसमें पति-पत्नी दोनों की जांच कर समस्या होने पर नि:शुल्क उपचार किया जाता है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.राजू निदारिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दम्पति ने उषा कार्यकर्ता की बातों से प्रेरित होकर चरक अस्पताल के भवन स्थित रोशन क्लिनिक में पंजीकृत हुए और दोनों ने समस्त जांचें नि:शुल्क करवाई। नियमित उपचार के बाद श्रीमती भारती सूर्यवंशी का एएनसी चेकअप कर पूर्ण निगरानी की गई। श्रीमती भारती सूर्यवंशी ने 9 जनवरी 2018 को मातृ एवं शिशु चिकित्सालय चरक भवन में सामान्य प्रसव द्वारा स्वस्थ बालिका को जन्म दिया। परिवार में बालिका के जन्म के बाद खुशी का वातावरण है। रोशनी क्लिनिक में नि:शुल्क उपचार पाकर माता-पिता बने दम्पति शासन की महत्वपूर्ण नि:शुल्क योजना का हृदय से आभार व्यक्त किया।

 

Leave a reply