top header advertisement
Home - उज्जैन << 108 कॉल सेन्टर की सूचनाओं के आधार पर नागरिकों की सुरक्षा में मदद की जा सकेगी

108 कॉल सेन्टर की सूचनाओं के आधार पर नागरिकों की सुरक्षा में मदद की जा सकेगी


 

उज्जैन । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.राजू निदारिया ने बताया कि लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आपातकालीन 108 सेवा को प्रभावी और बेहतर बनाने हेतु घटना प्रतिक्रिया प्रणाली और दुर्घटना उपरान्त जल्द उपचार तथा जीवन बचाओ की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की जा रही है।

कलेक्टर श्री मनीष सिंह व पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर को कॉल सेन्टर से एसएमएस द्वारा स्थानीय एवं जिला स्तर पर महामारी एवं बड़ी दुर्घटना के सम्बन्ध में सूचित किया जायेगा। इससे समय पर सूचना मिल जाने से स्थानीय एवं जिला स्तर पर त्वरित उपचार हेतु आवश्यक व्यवस्था की जा सकेगी। दुर्घटनाओं तथा महामारियों से होने वाली जनहानियों की संभावनाओं को कम किया जा सकेगा। उक्त व्यवस्था के अन्तर्गत 108 कॉल सेन्टर से प्राप्त होने वाले कॉल के आधार पर 60 प्रकार की दुर्घटनाओं का वर्गीकरण किया गया है। इसकी मदद से दुर्घटनाओं के आकार एवं विस्तार के आधार पर स्थानीय स्तर पर प्रशासन द्वारा समन्वय स्थापित कर नागरिकों की सुरक्षा में मदद की जा सकेगी।

 

Leave a reply