जिले की 4 विधानसभाओं में अनेकों निर्माण कार्यों के लिये 65 लाख से अधिक की राशि स्वीकृत
उज्जैन । उज्जैन जिले की 4 विधानसभा क्षेत्रों में अनेकों निर्माण कार्यों के लिये 65 लाख 20 हजार 808 रूपये की राशि सम्बन्धित विधानसभा क्षेत्रों के विधायकों के द्वारा स्वीकृत की गई है। तराना के विधायक श्री अनिल फिरोजिया ने 4 कार्यों के लिये 12 लाख 65 हजार, बड़नगर क्षेत्र के विधायक श्री मुकेश पण्ड्या ने 16 पेयजल टेंकर के लिये 24 लाख 55 हजार 808 तथा सीसी रोड निर्माण के लिये 11 लाख, घट्टिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री सतीश मालवीय ने 3 निर्माण कार्यों के लिये 15 लाख तथा नागदा खाचरौद विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री दिलीपसिंह शेखावत ने पुलिया निर्माण कार्य के लिये 2 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की है।
कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के अन्तर्गत प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति के आदेश जारी कर दिये हैं। आदेश के तहत तराना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सनकोटा व ग्राम पाट में सीसी रोड निर्माण कार्य के लिये 5-5 लाख रूपये, ग्राम सिद्धिपुर निपानिया में मोटर पम्प स्थापना आदि कार्य के लिये 13 लाख 25 हजार रूपये, ग्राम शंकरगढ़ में भी मोटर पम्प स्थापना आदि कार्य के लिये 13 लाख 25 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। इसी तरह बड़नगर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खड़ोतिया, बरड़िया, नावदा, लिंबास, टोकरा, गुलाबखेड़ी, खंडवासुरा, भोमलवास, धुरेरी, भांडतलावली, चिरोला, भेरूपचलाना, भिड़ावद, सिलोलिया, बांदरबेला एवं ग्राम देहटा में पेयजल टेंकर क्रय करने के लिये प्रति टेंकर 1 लाख 53 हजार 488 रूपये के मान से कुल 24 लाख 55 हजार 808 रूपये की राशि स्वीकृत की है। इसी प्रकार ग्राम अमलावदाकला में नाला निर्माण के लिये 2 लाख, ग्राम मनियावदा, लखेसरा एवं भैंसलाखुर्द में सीसी रोड सह नाली निर्माण कार्य के लिये 3-3 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई है।
विधानसभा क्षेत्र घट्टिया के ग्राम खुजरिया सदर के शासकीय प्राथमिक विद्यालय परिसर में पेवर ब्लॉक कार्य के लिये 5 लाख रूपये, ग्राम दुदरसी में सीमेन्ट-कांक्रीट सह नाली निर्माण कार्य के लिये 5 लाख रूपये, ग्राम विनायगा में सीसी रोड सह नाली निर्माण कार्य के लिये 5 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। नागदा-खाचरौद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कलसी में सजनबाई के घर से नई आबादी नाले पर पुलिया निर्माण कार्य के लिये 2 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई है।