कुश्ती दंगल में मैच को लेकर भड़के समर्थक, वीडियो वायरल
ujjain @ बीती देर रात उज्जैन के क्षीरसागर स्टेडियम में कुश्ती दंगल मैच के दौरान विवाद की स्थिति बन गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों के समर्थक भड़क गए। जिसके बाद मारपीट शुरू हो गई। दर्शकों ने एक दूसरे पर कुर्सियां भी फेंकी। पुलिस बल की कमी के कारण स्थिति बिगड़ गई। जिसके बाद शहर के सभी थानों का बल पहुंचा, तब तक आरोपी भाग गए। फिलहाल मामले में कोई एफआईआर नहीं हुई है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
उज्जैन के क्षीरसागर के कुश्ती एरीना में दंगल के दौरान बीती रात 12 बजे दो पक्षों में मारपीट हो गई। यहां कुश्ती से जुड़े आयोजकों के बीच विवाद हुआ था। इसमें मदार गेट, बेगम बाग और हेलावाड़ी के लोगों की दूसरे पक्ष से मारपीट हुई। इस दौरान क्षेत्र में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी। स्थिति तनावपूर्ण होने की आशंका के चलते सभी थानों का बल क्षीरसागर स्टेडियम पहुंचा यहां पुलिस पहुंचती, इसके पहले ही दोनों पक्ष के लोग भाग खड़े हुए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सेंट्रल कोतवाली पुलिस थाने के प्रभारी केके चौबे ने बताया कि हम घटनास्थल पर मौजूद थे, विवाद की स्थिति बनती देख लोगों को शांत कराया और मैच को बराबरी पर छुडवाय गया। शिकायत नहीं होने पर फिलहाल मामले में कोई एफआईआर नहीं हुई है।