शहर में चुनावी रणनीतिया शुरू हो चुकी है जिसके पहले चरण में भाजपा ने अपने 8 लाख सदस्यों को मोबाईल लगाकर किया संपर्क, लेकिन सदस्यों का जवाब निराशाजनक मिला ।
उज्जैन। भाजपा उज्जैन संभाग में 11 लाख ने मिस कॉल देकर ऑनलाइन सदस्यता ली थी। इनमें से 8 लाख कार्यकर्ताओं से रविवार को कार्यकर्ताओं ने मोबाइल से संपर्क किया। मीडिया प्रभारी के अनुसार संभागीय संगठन मंत्री प्रदीप जोशी के मार्गदर्शन में नवाचार के तहत पूरे देश में सबसे पहले उज्जैन संभाग में महाचर्चा दिवस के रूप में यह आयोजन हुआ। अभियान में संभाग में आगर, रतलाम, मंदसौर, नीमच, शाजापुर, शुजालपुर, उज्जैन नगर, उज्जैन ग्रामीण की 24 विधानसभा पर 15 हजार कार्यकर्ताओं 8 लाख सदस्यों से संपर्क किया।