top header advertisement
Home - उज्जैन << झगड़ा किया इंदौर में और आत्महत्या का प्रयास उज्जैन में , 26 वर्षीय नेहा ने ब्लेड और चाकू की असफल कोशिशों के बाद लगाईं क्षिप्रा में छलांग ।

झगड़ा किया इंदौर में और आत्महत्या का प्रयास उज्जैन में , 26 वर्षीय नेहा ने ब्लेड और चाकू की असफल कोशिशों के बाद लगाईं क्षिप्रा में छलांग ।


उज्जैन | इंदौर में रहने वाली 26 साल की युवती ने रामघाट पर शिप्रा नदी में कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया। युवती ने बताया कि चाकू-ब्लेड बाजार से खरीदा था और पहले हाथ की नस काटने की साेची थी। ऐसा नहीं कर सकी इसलिए नदी में डूबकर जान देने का प्रयास किया। घाट पर मौजूद होमगार्ड जवानों ने बताया युवती का नाम नेहा पिता राम अवतार निवासी पंचम की फेल इंदौर है। घर वालों से झगड़ा होने पर युवती यहां खुदकुशी के इरादे से आ गई थी। परिवार को सूचना दे दी थी वे उसे ले भी गए। 

Leave a reply