डॉक्टरों को अपनी लापरवाही का मिला सबक, डिलीवरी के कुछ देर पहले ही रेफर करने के मामले में दोनों डॉक्टरों को नोटिस जारी किया ।
उज्जैन। चिकित्सा सुविधाओं का पूर्ण लाभ मरीजों को नहीं मिल पा रहा है। ऐसा ही एक मामला सामने आया। जिसमें डिलीवरी के लिए माधवनगर अस्पताल पहुंची नाजमीन पति जफर उम्र 24 साल निवासी ताजपुर को स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.अनुभा सक्सेना ने प्रसूति नहीं करवाई और उसे अनावश्यक रूप से चरक अस्पताल रैफर कर दिया था। ऑटो से चरक अस्पताल ले जाते समय महिला ने रास्ते में बच्चे को जन्म दिया। जिसकी बाद में मौत हो गई। माधवनगर अस्पताल में पहली डिलीवरी नहीं किए जाने का आदेश जारी किए जाने के बाद महिला को रैफर किए जाने का यह दूसरा मामला था।
कलेक्टर ने मामले में संज्ञान लेते हुए डॉ.गुप्ता व डॉ.सक्सेना को शोकॉज नोटिस जारी किए हैं। जवाब मिलने पर आगे कार्रवाई की जाएगी।