विक्रम विश्वविद्यालय ने एटीकेटी के लगभग 13 हजार से भी ज्यादा विद्यार्थियों के लिए किया फरमान जारी, सिर्फ जिला मुख्यालय पर ही आयोजित होगी परीक्षा।
उज्जैन। विश्वविद्यालय ने केवल जिला मुख्यालयों पर ही परीक्षा केंद्र बनाए हैं। जिससे दूरदराज के विद्यार्थियों को कई किलोमीटर सफर करके परीक्षा केंद्र तक आना पड़ेगा। खाचरौद के विद्यार्थियों को 74 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ेगा। स्नातक आैर स्नातकोत्तर स्तर की स्पेशल एटीकेटी की परीक्षाएं 1 अगस्त से शुरू होंगी।
स्नातक स्तर पर पांचवें आैर छठवें सेमेस्टर एवं स्नातकोत्तर स्तर पर तीसरे आैर चौथे सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए यह स्पेशल एटीकेटी की परीक्षाएं करवाई जा रही है। विद्यार्थियों की परेशानी यह है कि जिला मुख्यालय पर उनके परीक्षा केंद्र बनाए हैं। यानी पूरे जिले के विद्यार्थी केवल जिला मुख्यालय पर बनाए परीक्षा केंद्रों पर ही परीक्षा दे सकेंगे।