शहर को जल्द ही इको-फ्रेंडली बंगले बनाकर देने की कोशिश में जुटा प्राधिकरण , ये बंगले न सिर्फ बिजली और पानी की बचत करेंगे बल्कि आपको कड़कती गर्मी में ठंडक की राहत भी देंगे
उज्जैन @ दस्तक न्यूज़ । यूडीए (उज्जैन विकास प्राधिकरण) अब शहर को एक नयी सैगात देने की कोशिश में लगा हुआ है जिसके तहत अब ऐसे बंगलो का निर्माण करवाया जायेगा जो पूर्ण रूप से इको फ्रेंडली होंगे| यूडीए चेयरमैन जगदीश अग्रवाल ने बताया ऐसे 100 मकान त्रिवेणी विहार व शिप्रा विहार में स्थित एकात्म परिसर में बनाए जाएंगे जिसमे रब्ड स्टोन फ्लोरिंग लगाई जाएगी ताकि इससे ये गर्मी में भी ठंडे रहेंगे छत पर सोलर एनर्जी सिस्टम लगाए जा रहे हैं। इससे 8 से 10 यूनिट तक बिजली मिल सकेगी।