अब आपके द्वारा लगाये गए पौधों के सामने आपका नाम भी लिखवा कर देगा नगर निगम, पौधे का ख्याल रखना आपकी जिम्मेदारी होगी
उज्जैन @ दस्तक न्यूज़ ।महापौर मीना जोनवाल ने बताया पितृ स्मृति उद्यान की तरह शहर के छह जोन में एक-एक बगीचे को प्रयोग के तौर पर विकसित किया जाएगा। आस-पास के लोग जुड़ंे इसके लिए निगम उन्हें मुफ्त में पौधे देने की योजना बना रहा है। इसके लिए नगर निगम पौधे के साथ गड्ढे खोदकर देगा। बगीचे की देखभाल जनभागीदारी से होगी। यहां पर दादा-दादी, नाना-नानी की याद में पौधे लगाए जा सकेंगे। उन पौधों के सामने लगाने वाला का नाम भी लिखा जाएगा।