बाबा आज मनमहेश स्वरूप में नगर भ्रमण पर निकल कर देंगे भक्तो को दर्शन, पहली सवारी को भी शाही सवारी की तर्ज़ पर निकालने का संभव प्रयास कर रहा है प्रशासन
उज्जैन @ दस्तक न्यूज़ । श्रावण के सोमवार को बाबा महाकाल की पहली सवारी निकाली जाएगी। महाकाल मंदिर के सभामंडप में बाबा के मनमहेश स्वरूप को पूजनकर पालकी में विराजित कर नगर भ्रमण यात्रा पर रवाना करेंगे। दोपहर 3 से 4 बजे तक महाकाल मंदिर के सभामंडप में बाबा के मनमहेश स्वरूप को पूजनकर पालकी में विराजित करेंगे। इस बार श्रावण और भादौ में प्रत्येक सोमवार को कुल छह सवारी निकलेगी। आखिरी शाही सवारी 4 सितंबर को निकाली जाएगी। 15 अगस्त को मंदिर के शीर्ष पर स्थित नागचंद्रेश्वर मंदिर को आम श्रद्धालुओं के लिए खोला जाएगा। पूर्व सांसद एसएन पंवार के अनुसार प्रमुख शाही सवारी को 2000 के दशक में तेलीवाड़ा, कंठाल होकर छत्री चौक की ओर लाने का क्रम शुरू हुआ | जब मंदिर का नव निर्माण कराया तभी से सवारी का नया स्वरूप शुरू हुआ। यह सवारी शाही खर्च और इंतजाम से निकलती थी, इसलिए भगवान को भी राजसी वैभव से भ्रमण की शुरुआत हुई।