top header advertisement
Home - उज्जैन << महाकाल की पहली सवारी आज, लाव-लश्कर से निकलेंगे महाकाल

महाकाल की पहली सवारी आज, लाव-लश्कर से निकलेंगे महाकाल


Ujjain @ श्रावण के सोमवार को बाबा महाकाल की पहली सवारी निकाली जाएगी। दोपहर 3 से 4 बजे तक महाकाल मंदिर के सभामंडप में बाबा के मनमहेश स्वरूप को पूजन र पालकी में विराजित करेंगे। पूजन के बाद पालकी को कंधे पर उठाकर नगर भ्रमण यात्रा पर रवाना करेंगे। सवारी परंपरागत मार्ग से होकर रामघाट पहुंचेंगी, जहां पूजन के बाद शाम 6.30 से 7 बजे के बीच मंदिर आएगी। इसके बाद सांध्य आरती होगी। इस बार श्रावण और भादौ में प्रत्येक सोमवार को कुल छह सवारी निकलेगी। आखिरी शाही सवारी 4 सितंबर को निकाली जाएगी। 15 अगस्त को मंदिर के शीर्ष पर स्थित नागचंद्रेश्वर मंदिर को आम श्रद्धालुओं के लिए खोला जाएगा।
 

Leave a reply