कॉलेजों में एक अगस्त से लगेंगी वर्चुअल कक्षाएं, उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किए निर्देश
Ujjain @ उच्च शिक्षा विभाग ने सभी वर्चुअल कक्षा केंद्रों पर कक्षाओं के संचालन के लिए 1 से 18 अगस्त तक की समय-सारणी जारी की है। कक्षाओं में संबंधित विषय के छात्र-छात्राओं को प्राध्यापक सहित उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। महाविद्यालय या संस्थान के प्राचार्य/संचालकों को निर्धारित तिथि एवं समय-सारणी के अनुसार प्रशासन अकादमी, भोपाल में विषय-विशेषज्ञों की उपस्थिति सुनिश्चित करने को भी कहा है।