बारिश के लिए बना सिस्टम आगे निकाला, हल्की बूंदबादी से शहर में ठंडक
Ujjain @ बारिश के लिए बना सिस्टम अब आगे निकल चुका है। जिससे आने वाले कुछ दिनों तक फिलहाल बारिश के आसार नहीं है। इधर बादल छंटने के बाद अब मौसम भी साफ हो चुका है। बादल छंटते ही गर्मी और उमस का असर फिर से बढ़ गया है। बीते दो दिनों में दिन के तापमान में 4.0 डिग्री का उछाल आया है। दिनभर 8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने के बावजूद दिन के तापमान में आधा डिग्री का उछाल आ गया। दिन में तेज धूप भी निकली। हालांकि हल्की-हल्की बूंदबांदी से मौसम में जरूर ठंडक घूली है।