top header advertisement
Home - उज्जैन << कलेक्टर ने किया निरीक्षण, मेला क्षैत्र में मिली अवैध कालोनियां

कलेक्टर ने किया निरीक्षण, मेला क्षैत्र में मिली अवैध कालोनियां


Ujjain @ सिंहस्थ मेला क्षेत्र में काटी अवैध कॉलोनियों को देखने के लिए कलेक्टर मनीष सिंह राजस्व अमले के साथ पहुंचे। सिंहस्थ में जिस जमीन पर कालभैरव जोन का सैटेलाइट टाउन बनाया था, उन्हें वहां कॉलोनी मिली। उन्होंने अमले को आदेश दिए कि कॉलोनियों को चिह्नित करने का काम जल्द पूरा करें। साथ ही कहा लोगों को जागरूक करें कि वे ऐसी कॉलोनियों में प्लाॅट नहीं खरीदे।

 कलेक्टर ने भैरवगढ़ में पटवारी सुभाष शर्मा से पूछा- इस क्षेत्र में कितनी अवैध कॉलोनियां है और कहां हैं। पटवारी ने बताया कि उन्हेल रोड पर साढ़ू माता की बावड़ी के पास दो अवैध कॉलोनियां हैं। उन्होंने मौका-मुआयना किया तो ये कॉलोनियां बेनामी है। एक कॉलोनी साढ़ू माता की बावड़ी के समीप है, जहां पर खेत में भराव किया हुआ है तथा टीनशेड बनाकर दुकानें बनाई है। दूसरी कॉलोनी भी उन्हेल रोड पर मिली। यहां दो मकान हैं। कलेक्टर सिंह एक घंटे तक मेला क्षेत्र में रहे। उसके बाद सिद्धवट मंदिर पहुंचे। उन्होंने मंदिर का निरीक्षण किया। उसके बाद पंडे-पुजारियों से मंदिर के विकास को लेकर बात की।

Leave a reply