top header advertisement
Home - उज्जैन << मजदूरों ने निकाला जुलूस, शासन सक श्रमिकों को न्याय दिलाने में सहयोग की मांग

मजदूरों ने निकाला जुलूस, शासन सक श्रमिकों को न्याय दिलाने में सहयोग की मांग


 

उज्जैन। बिनोद मिल्स श्रमिकों ने बकाया भुगतान की मांग को लेकर रविवार को मजदूर संघ कार्यालय से चामुंडा माता चैराहे तक जुलूस निकाला तथा शासन से श्रमिकों को न्याय दिलाने में सहयोग की दरकार की। 

इससे पूर्व श्रमिकों की बैठक हरिशंकर शर्मा की अध्यक्षता में हुई। वक्ताओं में ओमप्रकाश भदौरिया, संतोष सुनहरे, रशीद भाई, लक्ष्मीनारायण रजक, प्रहलाद यादव, प्रद्योत चंदेल, राजूबाई बुंदेला, फूलचंद परिहार, गीताबाई, मेवाराम, वीरेन्द्र कुशवाह, शंकरलाल वाडिया आदि थे। वक्ताओं ने उच्चतम न्यायालय में शासन के अधिवक्ता एवं परिसमापक के अधिवक्ता की मिली जुली सांठगांठ पर रोष प्रकट किया। शासन के अधिवक्ता ने 4 सप्ताह का समय एवं परिसमापक के अधिवक्ता ने बीमारी का बहाना बनाकर अनुपस्थित होकर 4 सप्ताह का समय मांगा। मध्यप्रदेश शासन उच्च न्यायालय एवं उच्चतम न्यायालय में समय पर जवाब न देकर एवं अनुपस्थित रहकर न्यायालयीन प्रक्रिया में असहयोग, अवमानना एवं उपेक्षापूर्ण व्यवहार कर रहा है। वक्ताओं ने शासन के दुरंगेपन की तीखी आलोचना कर मुख्यमंत्री से अपने वादे पर अमल करने की अपील की। अंत में सभा की समाप्ति पर श्रमायुक्त तथा अधिवक्ता शंकरलाल मोयल के निधन पर दो मिनिट का मौन रहकर श्रध्दांजलि अर्पित की। 

Leave a reply