भजन गायक नन्दूजी ने किये महाकाल दर्शन
उज्जैन। देश विदेश में श्री खाटू श्याम के भजनों की प्रस्तुति में ख्याती प्राप्त नन्दूजी ने शनिवार को सपरिवार महाकालेश्वर मंदिर में अभिषेक किया।
श्री खाटू श्याम सेवा समिति की सरोज अग्रवाल ने बताया कि नंदकिशोर शर्मा (नंदूजी) शनिवार को उज्जैन पहुंचे थे। यहां बाबा महाकाल के पूजन अभिषेक पश्चात उज्जैन के खाटूधाम की स्थापना के संबंध में चर्चा कर शीघ्र भूमि खरीदने हेतु अनुमति दी।