top header advertisement
Home - उज्जैन << आयुष कॉलेजों में स्नातक की 560 और स्नातकोत्तर की 64 सीटों पर प्रवेश की अनुमति मिली

आयुष कॉलेजों में स्नातक की 560 और स्नातकोत्तर की 64 सीटों पर प्रवेश की अनुमति मिली


उज्जैन । आयुष राज्य मंत्री श्री जालम सिंह पटेल के प्रयासों से प्रदेश में वर्षों बाद सभी शासकीय स्वशासी आयुष कॉलेजों को स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश की अनुमति भारत सरकार से प्राप्त हुई है। प्रदेश के शासकीय स्वशासी कॉलेजों में स्नातक पाठ्यक्रमों की कुल 560 और शासकीय आयुर्वेद कॉलेजों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में 64 सीट पर प्रवेश की अनुमति मिली है।

प्रदेश शासन द्वारा मापदण्डों की पूर्ति के सार्थक प्रयासों से शासकीय स्वशासी आयुर्वेद महाविद्यालय बुरहानपुर को स्नातक पाठ्यक्रम बी.ए.एम.एस. के लिये 60 सीट की अनुमति प्राप्त हुई है। इस कॉलेज को वर्ष 2008-09 से अनुमति प्राप्त नहीं हुई थी।

प्रदेश में 7 शासकीय स्वशासी आयुष कॉलेज क्रमश: भोपाल, बुरहानपुर, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, रीवा और उज्जैन में, 2 शासकीय स्वशासी यूनानी कॉलेज भोपाल और 4 शासकीय स्वशासी होम्योपैथी कॉलेज भोपाल में संचालित हैं।

शासकीय स्वशासी होम्योपैथी कॉलेज में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में 55 सीटों पर प्रवेश की अनुमति और प्रदेश के शासकीय स्वशासी आयुर्वेद कॉलेज भोपाल में 9 विषय, होम्योपैथी कॉलेज भोपाल में 7 विषय, आयुर्वेद कॉलेज उज्जैन में 3 विषय, आयुर्वेद कॉलेज रीवा में एक विषय और आयुर्वेद कॉलेज ग्वालियर में एक विषय में शैक्षणिक सत्र 2018-19 में प्रवेश की अनुमति प्राप्त हुई है। यह अनुमति 2006-07 के बाद मिली है।

प्रदेश के आयुष कॉलेजों के लिये लगभग 56 करोड़ रुपये के अधोसंरचनात्मक विकास कार्य स्वीकृत किये गये हैं। प्रवेश की इस अनुमति से मध्यप्रदेश के छात्र-छात्राओं को ही लाभ होगा, क्योंकि राज्य शासन के प्रावधान के अनुसार शासकीय स्वशासी आयुष कॉलेजों में प्रदेश के छात्रों को ही प्रवेश की पात्रता है।

 

Leave a reply