top header advertisement
Home - उज्जैन << पैरालीगल वालेंटियर्स का प्रशिक्षण सम्पन्न

पैरालीगल वालेंटियर्स का प्रशिक्षण सम्पन्न


 

उज्जैन । रविवार 29 जुलाई को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उज्जैन द्वारा पैरालीगल वालेंटियर का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आरके वाणी द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में विशेष न्यायाधीश श्री गजेंद्र सिंह, अतिरिक्त जिला न्यायाधीशगण श्री राजेन्द्र देवड़ा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री पद्मेश शाह, मुख्य न्यायिक  दंडाधिकारी श्री डीएस परमार, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्री संकर्षण प्रसाद पांडेय, श्रीमती तृप्ति पांडेय, श्रीमती नताशा शेख पटेल, श्री राजेश नामदेव, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दिलीपसिंह मुजाल्दा, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री एसए सिद्धिकी तथा जिला प्राधिकरण उज्जैन में पंजीकृत बड़ी संख्या में पैरालीगल वालेंटियर उपस्थित रहे।        

Leave a reply