top header advertisement
Home - उज्जैन << डॉ.विनोद गुप्ता व डॉ.अनुभा सक्सेना को एससीएन जारी

डॉ.विनोद गुप्ता व डॉ.अनुभा सक्सेना को एससीएन जारी


 

उज्जैन । कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने शासकीय माधव नगर चिकित्सालय के प्रभारी डॉ.विनोद गुप्ता तथा पीजीएमओ डॉ.अनुभा सक्सेना को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। दोनों अधिकारियों को तीन दिवस में कलेक्टर के समक्ष उपस्थित होकर अपना उत्तर प्रस्तुत करने को कहा गया है।

कारण बताओ सूचना-पत्र में उल्लेख किया गया है कि माधव नगर चिकित्सालय प्रभारी डॉ.विनोद गुप्ता को सिविल सर्जन व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा चिकित्सालय की प्रशासनिक व चिकित्सकीय व्यवस्थाओं में सुधार हेतु निर्देशित किया गया था। इसके बावजूद व्यवस्थाओं में सुधार नहीं हुआ है। 100 बिस्तरीय चिकित्सालय में सर्वसुविधायुक्त प्रसूति गृह होने के बावजूद प्रसूताओं को अनावश्यक रूप से चरक अस्पताल रैफर किया जा रहा है। परिणाम स्वरूप चिकित्सा सुविधाओं का पूर्ण लाभ मरीजों को नहीं मिल पा रहा है। इसी प्रकार स्त्री रोग विशेषज्ञ पीजीएमओ डॉ.अनुभा सक्सेना को 24 जुलाई को प्रसूता नाजनीन पति जफर की प्रसूति न कराई जाकर प्रसूता को अनावश्यक रूप से चरक अस्पताल रैफर करने व रास्ते में नवजात शिशु की मृत्यु होने से कारण बताओ सूचना-पत्र जारी किया गया है। 

 

Leave a reply