top header advertisement
Home - उज्जैन << श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर बोर्डिंग में हुई चातुर्मास कलश स्थापना

श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर बोर्डिंग में हुई चातुर्मास कलश स्थापना


वर्षा योग की बेला में लगा है भक्तों का मेला- विदक्षाश्री

उज्जैन। आर्यिका १०५ विदक्षाश्री माताजी के चातुर्मास हेतु श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर बोर्डिंग में रविवार को भव्य चातुर्मास कलश स्थापना हुई। सुबह 8.30 बजे श्रीजी का अभिषेक, 9 बजे मंगलाचरण भव्य भक्ति नृत्य, 9.30 बजे आचार्यश्री का पूजन, माताजी का पाद प्रक्षालन, शास्त्र भेंट, माताजी का प्रवचन सुबह 10.45 बजे चातुर्मास की कलश स्थापना की। 

दिगंबर जैन समाज के सचिव सचिन कासलीवाल ने बताया कि चातुर्मास हेतु कलश स्थापना अवसर पर देश भर से समाजजन शामिल हुए। संपूर्ण दिगंबर जैन समाज ने चातुर्मास मंगल कलश की स्थापना में भाग लिया। चातुर्मास कलश स्थापना के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ माताजी के मंगल प्रवचन भी हुए। जिसमें उन्होंने कहा कि वर्षा योग लगा है भक्तों का मेला वर्षा काल के दौरान साधु संतों का आवागमन रुक जाता है और वह 4 महीनों तक एक ही स्थान पर विराजित हो जाते हैं जिससे समाज का कल्याण भी होता है। इस दौरान संपूर्ण समाज को जो पुण्य लाभ अर्जित होता है वह पूरे वर्ष भर ही नहीं जीवन भर भी काम आता है। आपने कहा कि धर्म के काम में स्वयं का साथ तो मत छोड़ना बल्कि दूसरों को भी धर्म के काम में जोड़े रखना ही सच्चा धर्म है। अपने जीवन का एक-एक क्षण धर्म को दो जिसने अपने जीवन में धर्म धारण कर लिया उसका जीवन हमेशा खुशहाल होगा एवं सार्थक हो जाएगा। दास बनकर जो भगवान के चरणों में आता है उसी का कल्याण होता है कभी भी भगवान के घर राजा बनकर अहंकार के रूप में नहीं जाना चाहिए। हमेशा भगवान के चरणों में दास बनकर ही रहना चाहिए। चातुर्मास कलश के प्रथम सौभाग्य की प्राप्ति प्रमोद कुमार विवेक एडवोकेट अशोक कुमार जैन लक्ष्मी नगर को प्राप्त हुई एवं द्वितीय दिलीप कुमार शोभा विनायका तीसरा इंदरमल जैन, चौथा प्रफुल्लता जैन ऋषि नगर, पांचवा आर के जैन सेठी नगर, छटा अंतिम प्रतिभा विनायका, सातवां नरेंद्र बिलाला, आठवां अरुण प्रिंटर के अनुराग जैन मातृछाया, नवा अनूप मैडम, दसवां बेबी पाटोदी प्रवीण पाटोदी, ग्यारह महावीर बड़जात्या, बारवां महिला मंडल नीलम पंड्या, तेरवां अमित जैन बोर्डिंग एवं 14वां वीणा जैन एस के जैन लक्ष्मी नगर को मंगल कलश प्राप्त हुए। जो चतुर्मास के 4 महीनों तक मंदिर जी में रखे जाएंगे जहां पर मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान के साथ इनकी नियमित पूजा होगी। तत्पश्चात सभी सौभाग्यशाली वक्त व्यक्तियों को यह कलश सौंप दिए जाएंगे। इसी प्रकार रविवार को माताजी को शास्त्र भेंट एवं श्रीफल भी भेंट किया गया। मंच संचालन ज्योति जैन ने किया। गीत के माध्यम से मंगलाचरण शैलेंद्र जैन ने किया एवं नृत्य के माध्यम से मंगलाचरण महिला मंडल एवं बालिका मंडल द्वारा भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर बोर्डिंग के अध्यक्ष इंदरचंद जैन, महेंद्र लुहाड़िया, तेजकुमार विनायका, मनीष जैन आदि संपूर्ण समाजजन एकत्रित हुए एवं कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में विधायक मोहन यादव भी मौजूद थे।

Leave a reply