प्रतिभावान बच्चों के साथ उत्कृष्ट कार्य करने वालों का किया सम्मान
सर सैयद एहमद सोसायटी द्वारा 31वां प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित
उज्जैन। सर सैयद एहमद वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित 31वें प्रतिभा सम्मान समारोह में कक्षा दसवीं एवं बारहवीें में अच्छे अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट, स्मृति चिन्ह एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया साथ ही समाज के अन्य क्षेत्रों में सराहनीय योगदान देने वाले लोगों को भी सम्मानित किया गया।
संस्था सचिव पंकज जायसवाल के अनुसार अजीज भाई दरगाह वाला की स्मृति में होटल इम्पिरियल में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीआईजी रमणसिंह सिकरवार थे। डीआईजी डॉ. रमणसिंह सिकरवार ने अपने उद्बोधन में कहा कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं है जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण यहां देखने को मिल रहा है क्योंकि पुरस्कार प्राप्त करने वालों में अधिक संख्या बालिकाओं की है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एएसपी नीरज पांडेय ने कहा कि जिन विद्यार्थियों के पास कम सुविधाएं हैं और जिन्होंने कम संसाधनों के बावजूद अच्छे नंबर हासिल किए हैं वह बच्चे निश्चित ही जीवन में अधिक ऊँचाईयों को छुऐंगें। अध्यक्षता नरसिंहगढ़ के जिला आबकारी अधिकारी, डॉ. शादाब सिद्दिकी ने की। अन्य विशिष्ट अतिथियों के रूप में जिला महिला बाल विकास अधिकारी साबिर सिद्दिकी, समाज सेवी सैयद आबिद अली मीर, पं. राजेश त्रिवेदी, राजेश अग्रवाल, हाजी इकबाल, गोल्डी साहनी, संस्था सचिव गंगाधर महा आदि मौजूद थे। अतिथियों का स्वागत शाकिर शेख, अनुदीप गंगवार, चेतन ठक्कर, जमीर अब्बास, आबिद खान, मंसूर खान, शरीफ मैकेनिक, संजय जोगी, समीर खान, मोहसीन अली, रिज़वान खान, सादिक मंसूरी, किशोरी, आजम खान, मो. रईस ने किया। संचालन सज्जाद हैदर ने किया एवं आभार संस्था अध्यक्ष इकबाल उस्मानी ने माना।