जमाअत मुस्लिम नागोरियान उज्जैन का हुआ सम्मान
उज्जैन। अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड के संयुक्त आयोजन में प्रदेश की वक्फ कमेटियों की बैठक में म.प्र. में वक्फ जायदादों के विकास हेतु कार्य करने, वक्फ की संपत्ति में एक ईंच की भी गड़बड़ नहीं करने एवं वक्फ की आमदनी में कई गुना इजाफा करने के लिए म.प्र. की एकमात्र कमेटी जमाअत मुस्लिम नागोरियान उज्जैन मुतवल्ली कमेटी के अध्यक्ष मोहीउद्दीन एहमद नागौरी को मोमेंटों व शाल देकर सम्मानित किया गया।
मुश्ताक एहमद नागौरी के अनुसार बैठक में वक्फ के प्रचलित कानून में संशोधन हेतु केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा गठित जस्टिस जकीउल्लाह कमेटी व म.प्र. वक्फ बोर्ड के समन्वय से बैठक में कानून संशोधन हेतु विचार किया गया। इस मौके पर प्रदेशभर की वक्फ कमेटियों के हजरात मौजूद रहे।