top header advertisement
Home - उज्जैन << मोहम्मद रफी की 38वीं बरसी पर आज ‘यादे रफी’ का आयोजन

मोहम्मद रफी की 38वीं बरसी पर आज ‘यादे रफी’ का आयोजन


 

अकादमी में रफी अवार्ड से सम्मानित होंगे लेखक महमूद अहमद सहर तथा गायक शिवांग व्यास

उज्जैन। मोहम्मद रफी म्यूजिक क्लब द्वारा आज 30 जुलाई शाम 7 बजे से कोठी रोड़ स्थित कालिदास अकादमी संकुल हॉल में सुर ताल के शहंशाह मोहम्मद रफी की 38वीं बरसी के अवसर पर गीतों, भजनों और गजलों से सजी ‘यादे रफी’ की का आयोजन किया जाएगा। 

क्लब के प्रचार मंत्री अशरफ पठान के अनुसार समारोह की अध्यक्षता आईजी राकेश गुप्ता करेंगे। मुख्य अतिथि संयुक्त आयुक्त प्रतीक सोनवलकर, विशेष अतिथि उपायुक्त आबकारी राघवेन्द्र उपाध्याय, सिनेमा संगीत अकादमी डायरेक्टर डॉ. संजय मोदी, जिला शहरी विकास अभिकरण परियोजना अधिकारी भविष्य खौबरागड़े, जिला आबकारी अधिकारी सीहोर शादाब सिद्दीकी, गृह मंत्रालय में इंस्पेक्टर नरेन्द्र ठाकरे, कलाकार शैलेन्द्र भट्ट, माया राजेश त्रिवेदी, राजेश त्रिवेदी, सुल्तान शाह लाला, इस्माईल भाई, शकील अहमद सिद्दीकी रहेंगे। समारोह में प्रीति दीक्षित, जितेन्द्र शिंदे, श्याम भाई, शादाब भाई, मो. वसीम, राजेश भाई, मो. इकबाल, लईक भाई, अरशद मीर अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे। अशरफ पठान ने बताया कि समारोह में 400 नाविलों के लेखक व महाकवि कालिदास के संस्कृत काव्य के उर्दू अनुवादक महमूद अहमद सहर को तथा शिवांग व्यास उर्फ गोटू गुरू की फने गायकी के क्षेत्र में खिदमात पर उन्हें रफी अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। संरक्षक मो. नूर फलक, क्लब के पदाधिकारी मो. रईस, अली हैदर खान, राशिद भाई, अ.रहीम खान, शफीक मोहम्मद ने आमजन से मो. रफी की याद में होने वाले इस आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का अनुरोध किया है।

Leave a reply