पकड़ी गई गौवंश की खाल मामले में डीजीपी से सीबाई जांच की मांग
उज्जैन। उज्जैन जिले में पकड़ाई गौवंश की 2000 खाल के मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर अखिल भारत हिंदू महासभा द्वारा भोपाल में डीजीपी शशि शुक्ला को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर उनकी संपत्ति जब्त कर राजसात करने तथा उनके खिलाफ रासुका की कार्रवाई की मांग की।
राष्ट्रीय महासचिव देवेंद्र पांडे ने डीजीपी से प्रदेश प्रवक्ता मनीष सिंह चौहान को जान का खतरा देखते हुए सुरक्षा देने की भी मांग की गई। प्रदेश अध्यक्ष दिनेश सुगंधी ने भी सुरक्षा की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेंद्र दुबे, प्रदेश महामंत्री जितेंद्रसिंह ठाकुर, प्रदेश उपाध्यक्ष किरण शर्मा, बड़नगर तहसील अध्यक्ष पप्पू, सोनू यादव, हरि माली सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।