top header advertisement
Home - उज्जैन << जीएसटी की विसंगतियों को दूर करने के लिए मंत्री से मिले उद्यमी

जीएसटी की विसंगतियों को दूर करने के लिए मंत्री से मिले उद्यमी



मंत्री ने कहा सरकार की ऐसी कोई मंशा नहीं है जिससे कि गृह उद्यमियों का नुकसान हो 
उज्जैन। लघु उद्योग भारती के नेतृत्व में म.प्र. पत्तल दोना निर्माता एवं विक्रेता गृह उद्योग संघ मक्सी रोड़ ने सांसद चिंतामणि मालवीय के साथ केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की तथा जीएसटी की विसंगतियों को दूर करने की मांग की। 
सांसद चिंतामणि मालवीय के साथ म.प्र. पत्तल दोना निर्माता एवं विक्रेता संघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष आनंद दशोरा, सुनील पिठवे, तरूण मूणत, प्रमोद जैन, सचिन जैन, बाबू गेहलोत से भेंट के दोरान मंत्री पीयूष गोयल ने पत्तल दोना पर कर की दर कम करने को लेकर लंबी एवं सकारात्मक चर्चा की। मंत्री ने स्वयं कहा कि इस गृह उद्योग से निम्न आय वर्गीय लोगों का जीवन यापन होता है और सरकार की ऐसी कोई मंशा नहीं है जिससे कि गृह उद्यमियों का नुकसान हो सरकार छोटे उद्योग के पोषण, संवर्धन के लिए सदैव तत्पर है। संगठन के मीडिया प्रभारी मुकेश जायसवाल के अनुसार सांसद के अनुरोध पर मंत्री ने कहा कि प्रदेश के वित्त मंत्री की अनुशंसा पर अगली बैठक में निश्चित रूप से पत्तल दोने पर कर की दर को कम करेंगे। प्रदेश के पत्तल दोना संघ के अध्यक्ष गोपालदास गर्ग, मंगल बामनिया, अरूण नागर, जावेद शेख, संतोष धामाणी, बनवारीलाल चौरसिया, विनोद गुप्ता, उमेश पांचाल, उज्जवल गुप्ता, जितेन्द्र गुप्ता ने वित्त मंत्री की घोषणा पर हर्ष व्यक्त किया।  

Leave a reply