top header advertisement
Home - उज्जैन << गौवंश की खाल पकड़ाने के मामले में भोपाल में ली पत्रकारवार्ता, आज गृहमंत्री से मिलेंगे

गौवंश की खाल पकड़ाने के मामले में भोपाल में ली पत्रकारवार्ता, आज गृहमंत्री से मिलेंगे


उज्जैन। उज्जैन में पिछले दिनों पकड़ाई गौवंश की 2 हजार खालों से भरे ट्राले के पकड़ाए जाने के मामले में अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने भोपाल में पत्रकारवार्ता लेकर आरोप लगाया कि भाजपा सरकार गौ हत्यारों को बचा रही है तथा प्रशासन भी पर्दा डालने में लगा हुआ है। मामले में आज रविवार को गृहमंत्री से अभा हिंदू महासभा मुलाकात करेगी। 
अभा हिंदू महासभा के राष्ट्रीय महासचिव देवेन्द्र पांडेय ने बताया कि हिंदू महासभा के प्रांतीय प्रवक्ता हिंदू गौरक्षा महासभा के प्रांत प्रमुख मनीषसिंह चौहान को जान का खतरा है उन्होंने हजारों गौवंश को कटने से बचाया है। जिसका रिकॉर्ड उज्जैन के थानों में उपलब्ध है। हाल ही में करीब 2 हजार गौमाताओं की हत्या कर उनकी खाल को बड़े ट्राले में ले जाते हुए चौहान ने पकड़ा था जिसकी जांच रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई की ये खाल गौमाता की है। खाल पकड़ी गई परंतु गौ हत्यारे कौन है उस पर शासन प्रशासन ने पर्दा डालने का काम किया है। मनीष चौहान को लगातार जान का खतरा बना हुआ है जिनकी सुरक्षा की मांग कई बार की गई परंतु सुरक्षा आज तक उपलब्ध नहीं कराई गई। मनीषसिंह पर भाजपा में जुड़ने का दबाव लगातार बनाया जा रहा है। पांडेय ने कहा कि सरकार चौहान को भयभीत कर रही है कि यदि भाजपा में नहीं आये तो तुम्हारी हत्या हो सकती है। पत्रकारवार्ता में मौजूद पांडेय के अलावा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनंदा दुबे, प्रदेश अध्यक्ष दिनेश सुगंधी, जीतेन्द्रसिंह ठाकुर ने कहा कि अभा हिंदू महासभा भाजपा को हिंदू विरोधी कार्यों को और रोज होने वाली घटनाओं सहित इनके द्वारा किये गये घोटालों को उजागर करने कराने का अभियान चलाएगी। भाजपा, आरएसएस और विहिप से हम खुले मंच से हिंदू हित में किये गये मात्र 5 कार्य जानना चाहते हैं यदि 15 वर्षों की प्रदेश सरकार और 5 वर्ष पूरे करती केन्द्र सरकार के पास हिंदू हित में किये गये 5 कार्य नहीं है तो इन्हें हिंदुत्व के नाम पर वोट मांगने का कोई अधिकार नहीं। 

Leave a reply