एसडीएम गोमे, श्रीवास्तव व तहसीलदार सोनकर भारमुक्त
Ujjain @ कलेक्टर मनीष सिंह ने राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी व महिदपुर के एसडीएम जगदीश गोमे का स्थानांतरण झाबुआ होने पर तथा डिप्टी कलेक्टर रजनीश श्रीवास्तव का ट्रांसफर इंदौर होने पर दोनों अधिकारियों को भारमुक्त कर दिया है। इनके अलावा नागदा तहसीलदार विवेक सोनकर का स्थानांतरण राजगढ़ हो जाने पर उन्हें भी भारमुक्त कर दिया। नागदा तहसीलदार का कार्य नायब तहसीलदार जितेंद्र वर्मा देखेंगे।